03 May 2025

सख्त कार्रवाई: बेसिक शिक्षा कार्यालय में भ्रष्टाचार पर तीन कर्मचारी बर्खास्त, एसओपी लागू


  हापुड़ जिलाधिकारी (डीएम) अभिषेक पांडेय ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, जिसके दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। हाल ही में एंटी करप्शन टीम द्वारा बीएसए कार्यालय में रिश्वतखोरी के मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद डीएम ने कार्यप्रणाली को सुधारने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया। निरीक्षण के दौरान तीन कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया, जबकि एक खंड शिक्षा अधिकारी (बीओ) से सभी चार्ज छीनकर उन्हें कार्यमुक्त करने के लिए शासन को पत्र भेजा जा रहा है।



इनके खिलाफ डीएम ने की कार्रवाई


डीएम ने सहायक लेखाकार कपिल और निखिल को कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन कर भ्रष्टाचार करने के आरोप में बर्खास्त किया। डीसी निर्माण विशाल की चयन प्रक्रिया में अनियमितताएं और उनके खिलाफ कई शिकायतें मिलने के बाद उन्हें भी बर्खास्त कर दिया गया। बीओ मुख्यालय योगेश गुप्ता से सभी चार्ज वापस ले लिए गए हैं, और उन्हें जनपद से कार्यमुक्त करने के लिए शासन से पत्राचार शुरू हो गया है।


डीएम ने यह दिए निर्देश


डीएम ने बताया कि शिक्षक संघ से हाल ही में हुई मुलाकात में अवकाश आवेदनों के निस्तारण, ऑनलाइन अवकाश प्रक्रिया, और स्कूलों के निरीक्षण के मानकों जैसे मुद्दे उठाए गए थे। इनके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) निर्धारित की गई है। स्कूलों में निर्माण कार्यों के लिए आवंटित धनराशि का शत-प्रतिशत उपयोग और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने के लिए भी एसओपी बनाई गई है। शिक्षकों के जीपीएफ लोन से संबंधित प्रकरणों को 15 दिनों में निपटाने और स्कूल मान्यता की प्रक्रिया को शासनादेश के अनुसार समयबद्ध करने के निर्देश दिए गए हैं।


प्रत्येक गुरुवार शिक्षकों की सुनी जाएगी समस्या


इसके अलावा, शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक गुरुवार को डीएम कार्यालय में एक घंटे का समय निर्धारित किया गया है। लंबित वेतन और जांच मामलों को १५ दिनों में निपटाने, मेहनती शिक्षकों को प्रोत्साहित करने, और अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि इन एसओपी के पालन से बीएसए कार्यालय की विश्वसनीयता को पुनः स्थापित किया जाएगा।