श्रावस्ती,। फर्जी अभिलेख के सहारे शिक्षक की नौकरी हथियाने वाले आरोपी को पिछले साल बर्खास्त किया गया था। साथ ही उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। शिक्षक फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय ददौरा में विनोद कुमार पुत्र श्रीप्रसाद सहायक शिक्षक के पद पर तैनात था। विनोद मूलरूप से ग्राम हेंगापुर थाना दुबौलिया जनपद बस्ती का रहने वाला है। विभाग की ओर
शिक्षक फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
हरदत्त नगर गिरंट के उच्च प्राथमिक विद्यालय ददौरा में तैनात था
से अभिलेख सत्यापन में फर्जीवाड़े की आशंका हुई तो नौकरी प्राप्त करने में प्रस्तुत किए गए सभी अभिलेखों की जांच कराई गई। इसमें उसके अभिलेख फर्जी पाए गए। बीएसए की ओर से वर्ष
2024 में उसे बर्खास्त कर दिया गया साथ ही एबीएसए की ओर से उसके विरुद्ध गिरंट थाने में मामला दर्ज कराया गया। बर्खास्तगी के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। गुरुवार को गिरंट पुलिस ने आरोपी विनोद कुमार को मुखबिर की सूचना पर बदला चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने लाकर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष सौरभ सिंह के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक अंकुर वर्मा आदि शामिल रहे।