29 July 2025

12वीं के छात्र ने ऑनलाइन गेम खेलते हुए की खुदकुशी


गोरखपुर, । ऑनलाइन गेम खेलते हुए 12वीं के एक छात्र ने रविवार की रात में बेडशीट का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बगल के कमरे में सो रही उसकी बड़ी बहन को सोमवार की सुबह तब जानकारी हुई, जब भाई देर तक नहीं उठा और बहन उसे जगाने पहुंची। छात्र मां-बाप का इकलौता बेटा था और वह बास्केटबाल का अच्छा खिलाड़ी भी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


ये भी पढ़ें - आधार कार्ड से क्या-क्या लिंक करवाना है जरूरी, जान लीजिए ये काम की बात

ये भी पढ़ें - निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 53 शिक्षक, नोटिस

कुशीनगर जिले के हाटा थाना क्षेत्र के सिक्टा गांव निवासी 18 वर्षीय आदर्श सिंह पुत्र सीताराम सिंह अपनी बड़ी बहन निधि सिंह के साथ गुलरिहा क्षेत्र के शिवपुर शाहबाजगंज कलेक्ट्री टोला में नीलू श्रीवास्तव के मकान में किराए पर कमरा लेकर पढ़ाई करता था। आदर्श, एमपी इंटर कॉलेज में पढ़ रहा था जबकि बहन निधि सिंह फातिमा अस्पताल में डीएमटी नर्सिंग का कोर्स करती है। निधि ने पुलिस को बताया कि रात में 11 बजे उसने देखा तो भाई ऑनलाइन गेम खेल रहा था। गेम बंदकर सोने की बात कह कर वह अपने कमरे में सो गई।