प्रयागराज। रेलवे भर्ती बोर्ड प्रयागराज ने असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) भर्ती के तहत 15 जुलाई को आयोजित साइको टेस्ट (सीबीएटी) को लेकर नई सूचना जारी की है। पहले जहां झूंसी के सुनीता सिंह महाविद्यालय केंद्र की परीक्षा रद्द होने की बात सामने आई थी, अब अन्य केंद्रों पर भी परीक्षा दोबारा कराई जाएगी, जहां सर्वर या तकनीकी समस्याएं आई थीं।