29 July 2025

सरप्लस/डेफिसिट सूची विशेष, जानिए क्या है खास- खास

 

*सरप्लस/डेफिसिट* (exclusive) 🚩



*कल देर रात आयी सूची के हिसाब से* पूरे प्रदेश में *ATPS के 3951 पद सरप्लस* और *24061 पद डेफिसिट* के हैं, इस हिसाब से *20110 ATPS पद पूरे प्रदेश में रिक्त* हो रहे हैं..


पूरे प्रदेश में *ATUPS/HMPS के 3144 पद सरप्लस* हैं और *19776 पद डेफिसिट* में है इस हिसाब से *ATUPS/HMPS के 16632 पद* यहां भी रिक्त हैं..


         पर *आवेदन करेगा कौन?*

अब प्राइमरी हो या जूनियर, गिने चुने लोग ही सरप्लस हैं.. 😁


*अन्य पॉइंट्स...*


* *150 से कम की संख्या पर* प्राथमिक प्रधानाध्यापक का पद बहाल मान लिया गया है इस लिस्ट मे, पूरा समायोजन न फंसे इसलिए शायद फिलहाल के लिए प्राइमरी हेड को छोड़ा गया है।


* *प्राइमरी में जहां संख्या 60 से कम थी* पिछली बार एक सरप्लस करके हटा दिया इस बार उसे आवश्यकता वाले विद्यालय की सूची में डाला ही नहीं। एक अकेला क्या करेगा वहां, ऐसे में धीरे धीरे वहां से बच्चों की संख्या कम हो जायेगी अपने आप..


* *UPS में* डेफिसिट लिस्ट सब्जेक्ट वाइस और सरप्लस संख्या के हिसाब से.. विषय विसंगति वालों के बारे में ये लिस्ट मौन है। 


* *UPS में जिस विद्यालय* में किसी विषय विषय के एक से अधिक अध्यापक हो गए उस विद्यालय का नाम भी सरप्लस लिस्ट में नही.. यानी जो जहाँ चला गया...चला गया पहले।


ये भी पढ़ें - Surplus Schools : परिषदीय स्कूलों में आवश्यकता से अधिक कार्यरत शिक्षकों (Surplus) वाले विद्यालयों की सूची

ये भी पढ़ें - Deficit Schools: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की आवश्यकता वाले (Deficit) विद्यालयों की सूची