29 July 2025

एलटी ग्रेड भर्ती में खिलाड़ियों को कोटा, शिक्षकों के 7466 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू



● शिक्षकों के 7466 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू


● उप्र लोक सेवा आयोग ने 28 अगस्त तक मांगे आवेदन



प्रयागराज,  । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) के 7466 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू हो गए।

ये भी पढ़ें - अन्तःजनपदीय समायोजन स्पेशल: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय ध्यान देने योग्य मुख्य बातें..


खास बात यह है कि इस भर्ती में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए आरक्षण लागू किया गया है। शासन ने सात जनवरी 2022 को खिलाड़ियों के लिए दो प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया था। उसी के अनुपालन में इस भर्ती में आरक्षण की नई व्यवस्था लागू की गई है। नई व्यवस्था के अनुसार पुरुष वर्ग के 4860 पदों में से खिलाड़ियों के लिए 92 और महिला वर्ग के 2525 पदों में से 44 पर कुशल खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के तहत कुल 81 पद हैं। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने एवं ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त है जबकि आवेदन में संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि चार सितंबर है। ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी को ओटीआर नम्बर प्राप्त करना अनिवार्य है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने ओटीआर नम्बर नहीं लिया है वे ऑनलाइन आवेदन करने के 72 घंटे पहले आयोग की वेबसाइट से ओटीआर नम्बर प्राप्त कर सकते हैं।