प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्र सरकार के मंत्रालयों, कार्यालयों और विभागों में की जाने वाली मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीआईसी एवं सीबीएन) में हवलदार भर्ती 2025 में पदों की संख्या सोमवार को जारी कर दी। 26 जून को ऑनलाइन आवेदन शुरू करते समय एमटीएस के पदों की संख्या सार्वजनिक नहीं की गई थी और हवलदार के 1075 रिक्त पद अधिसूचित किए गए थे। सोमवार को जारी नोटिस के अनुसार एमटीएस के 4375 और हवलदार के 1089 रिक्त पदों की सूचना आयोग को मिली है। 25 जुलाई तक आवेदन होंगे। त्रुटि संशोधन के लिए 29 से 31 जुलाई तक पोर्टल खुलेगा। कंप्यूटर आधारित पहले चरण की परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर के बीच प्रस्तावित है।
ये भी पढ़ें - साथी की हाजिरी लगाने और बीईओ को धमकाने के आरोप में शिक्षिका निलंबित
ये भी पढ़ें - बीएसए ने बाबू बने शिक्षक को बीएसए ऑफिस से किया अटैच