29 July 2025

कम्पोजिट स्कूल: स्मार्ट क्लास को 6.20 लाख

लखनऊ। सरकार ने प्रदेश के हर कम्पोजिट स्कूल में दो स्मार्ट क्लास स्थापित कराने को मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रति स्कूल 6.20 लाख रूपये जारी भी कर दिए हैं। इससे प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी स्कूलों में डिजिटल पढ़ाई को पंख लग सकेंगे। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जारी बजट में किए गए प्रावधान के तहत कम्पोजिट स्कूलों में स्मार्ट क्लास को बढ़ावा दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - P2 फैक्ट शीट से चेक कर सकते हैं.. (बिना लॉगिन के)

ये भी पढ़ें - बच्चों के लिए प्लास्टिक का टिफिन कितना खतरनाक, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलती?

ये स्मार्ट क्लास स्कूलों में सीएसआर (कारपोरेट) फंड से स्थापित स्मार्ट क्लासेज के अतिरिक्त होंगे। सरकार की ओर से जारी बजट के तहत एक स्मार्ट क्लास के लिए 3.10 लाख रूपये जारी किए गए हैं। इस प्रकार से दो स्मार्ट क्लास के लिए कुल 6.20 लाख रूपये जारी किए गए हैं। इसमें दो एलईडी स्मार्ट टीवी के अलावा अन्य संबंधित उपकरण मसलन पॉवर कार्ड, टच पेन, यूएसबी केबल, एमडीएमआई केबल, रिमोट कंट्रोल तथा बैट्री आदि शामिल है। बताया जाता है कि धन जारी होते ही स्कूलों में स्मार्ट क्लास के लिए जरूरी उपकरण पहुंचने लगे हैं।