नई दिल्ली, एजेंसी। अपने बैंक खाते से ऑनलाइन भुगतान करने के लिए अब ओटीपी का इंतजार नहीं करना होगा। फेडरल बैंक ने देश में पहली बार ऐसी सुविधा शुरू की है, जिसमें ग्राहक सिर्फ अपने चेहरे की पहचान या अंगुलियों के निशान से भुगतान कर पाएंगे। माना जा रहा है कि अन्य बैंक भी इस सुविधा को लागू कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - मंहगाई के दौरान में परेशान होकर शिक्षामित्र उठा रहे आत्मघाती कदम
ये भी पढ़ें - एआरटीओ से बचने को पिकअप ने शिक्षक को रौंदा, मौत
यह तकनीक आरबीआई के सुरक्षा निर्देशों के तहत लाई गई है। इसमें बायोमैट्रिक और मोबाइल उपकरण की पहचान से दोहरा सत्यापन प्रक्रिया पूरी होगी। इस प्रक्रिया में ग्राहकों का डाटा पूरी तरह से गोपनीय और सुरक्षित रहता है। इसके इस्तेमाल से ग्राहकों को तुरंत भुगतान करने में आसानी होगी। गौरतलब है कि अभी ग्राहकों को ओटीपी का इस्तेमाल करना पड़ता था, जो उनके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए आता था। हालांकि, इस प्रक्रिया में कई बार देरी हो जाती है, जिससे भुगतान रुक जाता है।
ऐसे काम करती है यह तकनीक
ग्राहक को इस तकनीक की मदद से भुगतान करते समय बायोमेट्रिक सत्यापन की सहमति देनी होगी। इसके बाद मोबाइल पर विंडो खुलेगी, जिसमें अंगुलियों या चेहरे की पहचान ली जाएगी। सत्यापन पूरा होते ही तीन से चार सेकेंड में भुगतान प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। यही नहीं, अगर कभी बायोमेट्रिक पहचान असफल हो जाती है तो सिस्टम खुद-ब-खुद ओटीपी भेजकर भुगतान को पूरा करेगा। इससे लेनदेन में रुकावट नहीं आएगी ये सुविधा सभी भुगतान ऐप और मोबाइल सिस्टम पर उपलब्ध होगा।