29 July 2025

कुत्ते का निवास प्रमाण-पत्र बनाने पर कर्मी बर्खास्त

पटना/मसौढ़ी। मसौढ़ी अंचल से एक कुत्ते का निवास प्रमाण-पत्र बनाने के मामले में सोमवार को अंचल के आईटी सहायक राकेश कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही राजस्व अधिकारी मुरारी चौहान को निलंबित करने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को अनुशंसा भेजी गई है। इस मामले में मसौढ़ी एसडीएम की जांच रिपोर्ट पर थाने में आवेदक, आईटी सहायक और राजस्व अधिकारी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। अबतक की जांच में पता चला कि है कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए दिल्ली की एक महिला के आधार कार्ड का दुरुपयोग किया गया है।


डीएम ने बताया कि मसौढ़ी अंचल में एक कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बनवाने का मामला प्रकाश में आया था। इसकी जांच मसौढ़ी के एसडीएम से कराई गई। जांच में पाया गया कि दिल्ली की एक महिला का आधार कार्ड संलग्न करते हुए आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया था। राजस्व अधिकारी ने गलत साक्ष्यों के आधार पर दिए गए आवेदन की बगैर पड़ताल कराए प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया था।