आज सरप्लस की लिस्ट जो आई है उसमें पिछले बार से भिन्न लिस्ट बनाई गई है।
जैसे एक विद्यालय जिसकी छात्र संख्या 150 से कम है, पर ht पद 1 सरप्लस था और 1 at सरप्लस था,
किंतु इस बार ht को सरप्लस न दिखाकर at के 2 पद सरप्लस कर दिया अर्थात इस बार ht को जूनियर में at के पद पर जाने से रोक दिया गया है,
या तो इनको अपनी पिछली गलती समझ में आ गई है,
या इस बार इन्होंने 150 से कम संख्या वाले विद्यालय पर ht को at के रूप में गिना है।
ये भी पढ़ें - Surplus Schools : परिषदीय स्कूलों में आवश्यकता से अधिक कार्यरत शिक्षकों (Surplus) वाले विद्यालयों की सूची
ये भी पढ़ें - Deficit Schools: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की आवश्यकता वाले (Deficit) विद्यालयों की सूची