29 July 2025

आज सरप्लस की लिस्ट जो आई है उसमें पिछले बार से भिन्न लिस्ट बनाई गई है।

 आज सरप्लस की लिस्ट जो आई है उसमें पिछले बार से भिन्न लिस्ट बनाई गई है।


जैसे एक विद्यालय जिसकी छात्र संख्या 150 से कम है, पर ht पद 1 सरप्लस था और 1 at सरप्लस था,


किंतु इस बार ht को सरप्लस न दिखाकर at के 2 पद सरप्लस कर दिया अर्थात इस बार ht को जूनियर में at के पद पर जाने से रोक दिया गया है,


या तो इनको अपनी पिछली गलती समझ में आ गई है,


या इस बार इन्होंने 150 से कम संख्या वाले विद्यालय पर ht को at के रूप में गिना है।


ये भी पढ़ें - Surplus Schools : परिषदीय स्कूलों में आवश्यकता से अधिक कार्यरत शिक्षकों (Surplus) वाले विद्यालयों की सूची

ये भी पढ़ें - Deficit Schools: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की आवश्यकता वाले (Deficit) विद्यालयों की सूची