प्रयागराज। प्राथमिक विद्यालय सराय सुल्तान विकास खंड बहरिया के इंचार्ज प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, सहायक अध्यापक दिनेश कुमार और आनन्द कुमार को समय से विद्यालय में उपस्थित न होने, निर्धारित समय सारिणी के अनुसार समय पर पठन-पाठन शुरू न कराने का दोषी मानते हुए बीएसए देवब्रत सिंह ने सोमवार को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। सोमवार को सोशल मीडिया में रसोइयों के बच्चों को झाड़ू से मारने की खबर प्रसारित होने पर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) बहरिया को स्कूल पहुंचकर जांच के आदेश दिए गए।
ये भी पढ़ें - बेसिक में,माह अगस्त पूरे माह इतने विन्दुओं पर काम होना है... आखिर शिक्षक पढाऐगा कब ? ,