31 July 2025

मानसिक मंदित विद्यालयों के लिए 24 पदों का सृजन

 


लखनऊ। प्रदेश सरकार ने गोरखपुर, बरेली, बांदा और मेरठ में ममता राजकीय मानसिक मंदित बालक-बालिका विद्यालयों में नियमित वेतनमान पर 24 पदों के सृजन की अनुमति दे दी है। इस संबंध में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के विशेष सचिव अमरनाथ उपाध्याय ने शासनादेश जारी कर दिया है। 




इनमें अधीक्षक के चार पद, प्रशिक्षित अवर स्नातक अध्यापक के 8 पद, छात्रावास वार्डन, वरिष्ठ सहायक और कनिष्ठ सहायक के 4-4 पद शामिल हैं। इसके अलावा आक्युपेशनल थेरेपिस्ट, स्पीच थेरेपिस्ट, क्लिनिकल मनोवैज्ञानिक, फिजियोथेरेपिस्ट, छात्रावास केयरटेकर व चपरासी, चपरासी, रसोइया, कहार, स्वीपर और चौकीदार व सुरक्षाकर्मी की सेवाएं आउटसोर्सिंग के माध्यम से लिए जाने की व्यवस्था की गई है। जारी शासनादेश में कहा गया है कि पदों का सृजन 28 फरवरी 2026 तक के लिए अस्थायी रूप से किया जा रहा है, बशर्ते उससे पूर्व इन पदों का समाप्त न कर दिया जाए। ब्यूरो