31 July 2025

आरओ/एआरओ:प्रारंभिक परीक्षा की कुंजी जारी, देखें

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आरओ/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 के सामान्य अध्ययन एवं सामान्य हिन्दी के प्रश्नपत्र की उत्तरकुंजी बुधवार को जारी कर दी। अभ्यर्थी प्रश्नपत्र को स्कैन कर प्रश्न एवं उनके उत्तर आयोग की वेबसाइट- https://uppsc.up.nic.in पर चार अगस्त तक देख सकते हैं। प्रश्नों के नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तरों को हाईलाइट व अंडरलाइन (आयताकार खाने में) कर दिया गया है।



परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वेबसाइट पर प्रदर्शित प्रश्न पुस्तिका बारकोड के आधार पर अपने उत्तरों का मिलान कर लें। यदि प्रश्नोत्तरों के संबंध में कोई आपत्ति हो तो प्रश्नपुस्तिका में अंकित प्रश्नों की क्रम संख्या एवं उसी के अनुसार सही विकल्पों का उल्लेख करते हुए निर्धारित प्रारूप पर साक्ष्य के साथ आयोग को डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर पांच अगस्त की शाम पांच बजे तक किसी भी कार्यदिवस में उपलब्ध करा सकते हैं। बिना साक्ष्य के, अपठनीय व असंगत साक्ष्य युक्त तथा प्रश्नपुस्तिका बारकोड 7103809 से भिन्न बारकोड क्रम संख्या के आधार पर प्रेषित आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। निर्धारित तिथि व समय के बाद मिले प्रत्यावेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।


27 जुलाई को प्रदेश के सभी 75 जिलों के 2382 केंद्रों पर आयोजित आरओ/एआरओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा में कुल पंजीकृत 1076004 अभ्यर्थियों में से 42.29 प्रतिशत (लगभग 4,55,042) ही शामिल हुए थे।

 उत्तर कुंजी डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है👇

https://drive.google.com/file/d/183n1TKaW0ctikSkaMYeIMM9mDFQ._DQNo/view?usp=drivesdk