बहराइच,। देवीपाटन मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक राम सागर पति त्रिपाठी ने बुधवार को कई स्कूलों का औचक निरीक्षण का शिक्षण गुणवत्ता को परखा। बीएसए कार्यालय सभागार में पटल सहायक व बीईओ के साथ बैठककर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा किया। एडी ने कहा कि गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को तत्काल बीईओ बंद कराएं। नियम के तहत कार्रवाई कर रिपोर्ट तैयार करें।
एडी बेसिक ने कहा कि सभी शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचे। निर्धारित पाठ्यक्रम को समय से पूर्ण कराएं। बेहतर शिक्षा संग बच्चों को मेन्यू के अनुसार मध्यान्ह भोजन भी उपलब्ध होने चाहिए। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहें। लापरवाह शिक्षकों को सूचीबद्ध कर कार्रवाई करें। कहा कि लगातार गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के संचालन की शिकायतें मिल रही हैं।
ऐसे विद्यालयों को चिंहित कर नोटिस के साथ मौके पर पहुंचकर उसे
बंद भी कराएं। बीएसए कार्यालय में बैठक के दौरान एडी ने निर्माण कार्य, सामुदायिक सहभागिता, बालिका शिक्षा, आरटीई, डीबीटी, निपुण व यू-डायस की प्रगति की भी समीक्षा किया। कहा सभी बीईओ समय से योजनाओं को क्रियांवित कराते हुए रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएं