लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों में पंचायत मातदाता सूची के पुनरीक्षण काम में लगाए जाने से भारी आक्रोश है। शिक्षकों का कहना है कि पहले से शिक्षकों की कमी है। ऐसे में बीएलओ ड्यूटी लगाए जाने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी।
प्रशासन की ओर से माल, मलिहाबाद, काकोरी के 200 से अधिक शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी की सूची जारी की गई है। शिक्षकों का कहना है कि सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक स्कूल रहता है। बीएलओ का काम कब करेंगे? यदि शिक्षक बीएलओ का काम करेंगे, तो स्कूलों में बच्चों को कौन पढ़ाएगा।