31 July 2025

शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए टीएलएम राशि में हुई बढ़ोतरी



अमेठी सिटी। परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) की राशि बढ़ा दी गई है। अब प्रत्येक छात्र को 25 रुपये की दर से धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। पहले यह राशि विद्यालय स्तर पर 15 या 20 रुपये तक थी, जिसे अब एक समान रूप से 25 रुपये कर दिया गया है।



1,453 परिषदीय विद्यालयों में करीब 1.39 लाख छात्र नामांकित हैं। इनमें से लगभग 1.20 लाख छात्र कक्षा एक से पांच तक के हैं, जिन्हें यह लाभ सीधे मिलेगा। यह बढ़ी हुई धनराशि आगामी शैक्षिक सत्र 2025-26 से प्रभावी होगी। टीएलएम राशि से विद्यालयों में छात्रों के प्रोजेक्ट वर्क, साप्ताहिक मूल्यांकन, चार्ट, कैलेंडर, ग्राफ पेपर जैसी सामग्रियों की व्यवस्था की जाएगी।


वहीं, इस निधि से झाडू, कूड़ेदान, स्टेशनरी और सजावटी सामग्री जैसे गैर-शैक्षिक सामान नहीं खरीदे जाएंगे। ब्लॉक और जिला स्तर पर निगरानी टीमों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि शिक्षक स्थानीय संसाधनों से शिक्षण सामग्री तैयार करें और कक्षा में उसका समुचित प्रयोग हो।

डायट, एसआरजी और एआरपी की टीमें नियमित रूप से स्कूलों का अवलोकन कर शिक्षकों को मार्गदर्शन देंगी।



बच्चों को मिलेगी सुविधा

शिक्षण अधिगम सामग्री की राशि बढ़ने से शिक्षकों को बच्चों के स्तर के अनुसार स्थानीय संसाधनों से उपयोगी सामग्री तैयार करने में सहूलियत मिलेगी। इससे विद्यार्थियों के लिए प्रभावी और रोचक शिक्षण वातावरण तैयार किया जा सकेगा। संजय तिवारी, बीएसए