श्रावस्ती, । फर्जी अभिलेख से नौकरी हथियाने वाले आधा दर्जन सहायत शिक्षकों को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है। शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।
श्रावस्ती में फर्जी शिक्षकों की भर्ती का मामला थम नहीं रहा है। बुधवार को आधा दर्जन सहायक शिक्षक फर्जी अभिलेख से नौकरी हथियाने के मामले में बर्खास्त किए गए हैं। इसमें सकीमुद्दीन सहायक अध्यापक प्राथमिक स्कूल जोगा गांव सिरसिया, सुनील कुमार प्राथमिक स्कूल मधवापुर कुथनी सिरसिया, प्रशांत यादव फुलैहिया सिरसिया, देवेंद्र सिंह कटवा जमुनहा, राजेश जमुनहा, संजीव प्राथमिक स्कूल मनवरिया दीवान जमुनहा शमिल हैं। शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए संबंधित एबीएस को पत्र लिया गया है।