26 July 2025

फर्जी मार्कशीट के सहारे नौकरी पाने वाले शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज

 




चौरी। फर्जी अंक पत्र के सहारे नौकरी करने बलिया के रहने वाले आरोपी शिक्षक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के खिलाफ शनिवार को चौरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बीएसए विकास चौधरी के निर्देश पर शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कराया। 

शिक्षक बलिया के चिलकहर का निवासी है। चिलकहर निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की तीन जनवरी 2006 को नियुक्ति हुई। यह कंपोजिट विद्यालय दरुनहा में तैनात थे। बेसिक विभाग की ओर से शिक्षकों की अभिलेखों की जांच कराए जाने और उनके अभिलेखों के ऑनलाइन किए जाने के दौरान राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के भी शैक्षिक अभिलेखों की जांच कराई। 



जांच में अभिलेख फर्जी निकले। इसके बाद बीएसए ने इनकी सेवा समाप्त कर दी। इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश जारी किया। प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि बीईओ की तहरीर के आधार पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।