26 July 2025

न्यूनतम पेंशन को लेकर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन पर आज होगी चर्चा

 

लखनऊ। न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग कर रहे ईपीएस - 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा 4 व 5 अगस्त को दिल्ली में जंतर-मंतर पर राष्ट्रव्यापी धरना-प्रदर्शन की घोषणा की गई है।


इसकी तैयारी के लिए पेंशनरों की एक सभा 26 जुलाई को सुबह 11 बजे से आलमबाग बस स्टेशन हाल में आयोजित की गई है। संगठन के राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर ने बताया कि समें लखनऊ, हरदोई, बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर और लखीमपुर के विभिन्न विभागों के पेंशनर शामिल होंगे। मुख्य समन्वयक उमाकान्त सिंह ने बताया कि पेशनर के साथ-साथ कई निगमों के भी पदाधिकारी इसमें शामिल होकर आंदोलन की रणनीति बनाएंगे। सभा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केएस तिवारी संबोधित करेंगे। ब्यूरो