26 July 2025

गर्मी में शिक्षिका पढ़ाते हुए बेहोश होकर गिरी, कई बच्चे भी बीमार

 शाहजहांपुर। उमस भरी भीषण गर्मी और बिजली कटौती ने परिषदीय विद्यालयों में बच्चों और शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ग्रामीण इलाकों में बिजली नहीं आने से पंखे नहीं चलने की वजह से कक्षा कक्ष तप रहे हैं। बृहस्पतिवार को भावलखेड़ा के कंपोजिट विद्यालय हथौड़ा बुजुर्ग में शिक्षिका नमिता शाक्य पढ़ाते समय अचानक बेहोश हो गईं। उनका ब्लड प्रेशर काफी लो हो गया और उल्टी आने लगीं।



ये भी पढ़ें - कोचिंग संस्थानों के लिए 60 दिनों में नियम बनाएं राज्य

ये भी पढ़ें - जिलों में एडीएम बनाये गए जनगणना अधिकारी

इसी तरह प्राथमिक विद्यालय चंपापुर, मठिया काॅलोनी समेत कई अन्य स्कूलों से भी बच्चों के बीमार होने की खबरें आईं। कई बच्चों को उल्टी और चक्कर आने की शिकायत हुई। स्कूलों का समय सुबह आठ से दो बजे तक होने के चलते दुश्वारी आ रही है। अधिकतर स्कूल खुले मैदान में बने हैं। ऊपर से दिन के समय बिजली की अघोषित कटौती परेशानी को और बढ़ा देती है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी ने डीएम और बीएसए से छात्र हित में समय परिवर्तन की मांग की है। संवाद