26 July 2025

स्कूलों की निरीक्षण व्यवस्था में होगा बदलाव

 





अमृत विचार स्कूलों की विराक्षण व्यवस्था में बड़ा बदलाव होगा । जिसमें ऑनलाइन उपस्थिति महत्वपूर्ण हिस्सा होगी। निरीक्षण की इस नई व्यवस्था में पहले की तरह सीधे कार्रवाई नहीं की जाएगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग जल्द ही आदेश जारी करेगा।


बेसिक शिक्षा विभाग विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मियों की ऑनलाइन उपस्थिति बढ़ाने के लिए निरीक्षण प्रक्रिया में बदलाव करने जा रह है। जिसके तहत गलती, छुट्टी, स्कूल देरी से पहुंचने जैसे अन्य मामले में मानवीय मूल्यांकन के कार्रवाई नहीं की जाएगी। इस नई निरीक्षण व्यवस्था में शिक्षकों के कार्यकाल से लेकर



उसकी उपलब्धियों का आकलन कर कार्रवाई की जाएगी। उदाहरण के तौर पर किसी शिक्षक की सेवा 30 वर्षों से बेदाग रही है, उसने राज्यपाल पुरस्कार भी प्राप्त किया है। यदि वह स्कूल में किसी दिन 8 बजकर 1 मिनट पर पहुंचता और निरीक्षण करने वाला अधिकारी 8:00 बजे अनुपस्थित दर्ज कर दे, तो उस दिन की उस शिक्षक की सैलरी हैं, काट ली जाती है। अब नई व्यवस्था में ऐसा नहीं होगा। बेसिक शिक्षा के अधिकारियों का कहना है कि नई व्यवस्था लागू होने से शिक्षकों और कर्मियों का बड़ी राहत मिलेगी और उनका मनोबल भी बढ़ेगा। 


निरीक्षण में इन पर होगा विशेष मूल्यांकन


छात्रों का प्रदर्शनः छात्रों की पढ़ाई में प्रगति, उनकी समझ, और उनके सीखने के परिणामों का मूल्यांकन।


शिक्षकों का प्रदर्शन : शिक्षकों की शिक्षण विधियों, उनकी विषय-वस्तु की समझ, और कक्षा में छात्रों को शामिल करने की क्षमता का आकलन।


पाठ्यक्रम का कार्यान्वयनः यह सुनिश्चित करना होगा कि पाठ्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है और छात्रों की आवश्यकताओं के अनुरूप है।


शिक्षण सामग्री: निरीक्षण के दौरान इस पर ध्यान रखना होगा कि स्कूल में पर्याप्त और उपयुक्त शिक्षण सामग्री उपलब्ध है।