पेयर विद्यालयों में उपलब्ध समस्त अभिलेख, सामान (फर्नीचर आदि) पेयर्ड विद्यालयों में सुरक्षित पहुंचाने के सम्बन्ध में।
उपरोक्त विषयक दिनांक 22.07.2025 को जिलाधिकारी महोदय फिरोजाबाद द्वारा आयोजित बैठक में दिये गये निर्देशो के क्रम में आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि जो विद्यालय पेयर किये गये थे उन समस्त विद्यालयों में उपलब्ध समस्त अभिलेख एवं अन्य सामाग्री जैसे छात्रों बैठने हेतु डेस्क बेंच, शिक्षकों के उपयोग हेतु फर्नीचर आदि समस्त सामान को पेयर्ड किये गये विद्यालयों में सुरक्षित पहुंचाना सुनिश्चित करें। उक्त कार्य में लापरवाही / उदासीनता क्षम्य न होगी।
संलग्नक- उक्तवत् ।