26 July 2025

शिक्षामित्रों ने मनाया काला दिवस


प्रयागराज , 25 जुलाई 2017 को सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रद होने के बाद से सरकार की उपेक्षा का शिकार शिक्षामित्रों ने शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाकर काला दिवस मनाया। दोपहर बाद उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों ने एडीएम सिटी सत्यम मिश्र को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। शिक्षामित्रों का कहना है कि 40 हजार रुपये वेतन से अचानक 10 हजार रुपये मानदेय होने के कारण बच्चों की पढ़ाई, वृद्ध माता-पिता की दवाई आदि का खर्च वहन नहीं कर पा रहे और प्राणघातक कदम उठा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - हाईकोर्ट ने दिया एक अहम निर्णय: बुजुर्ग माता-पिता की उपेक्षा व क्रूरता मौलिक अधिकार का उल्लंघन

ये भी पढ़ें - आठवें वेतन आयोग के लिए बनाएंगे मानव शृंखला


धनाभाव के कारण गंभीर बीमारी का इलाज भी नहीं करा पा रहे, जिसके चलते प्रतिदिन औसतन दो-तीन शिक्षामित्रों का हार्टअटैक, ब्रेन हैमरेज आदि से निधन हो रहा है। उच्च न्यायालय ने भी शिक्षामित्रों का मानदेय पारिवारिक खर्च के लिए अपर्याप्त मानते हुए सरकार को उच्चस्तरीय कमेटी बनाकर समस्या समाधान करने का निर्देश दिया है। 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले शिक्षामित्र खाली हाथ सेवानिवृत्त हो रहे हैं। मांग की कि महंगाई को देखते हुए राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा और बिहार की तरह शिक्षामित्रों को वेतन दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, जिला संरक्षक सुरेन्द्र पांडेय, जिलाध्यक्ष वसीम अहमद, महामंत्री सुनील तिवारी आदि रहे।