प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) और प्रवक्ता भर्ती की आयुसीमा में पांच साल छूट की मांग को लेकर छात्रों ने शुक्रवार को शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई को ज्ञापन सौंपा। विधायक ने मुख्यमंत्री तक उनकी मांग पहुंचाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधिमंडल के शीतला प्रसाद ओझा, आलोक सिंह, रणविजय सिंह, भास्कर सिंह, राजकुमार द्विवेदी, विवेक चंद्र द्विवेदी, कपिल उपाध्याय, मनीष शामिल रहे।