समय से पहले घर से चलें
मथुरा। आरओ/एआरओ परीक्षा के दिन ही हरियाली तीज का पर्व पड़ रहा है। मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस कारण से मथुरा के डीएम ने अपील की है कि परीक्षार्थी समय से पहले घरों से निकलें।
चप्पे-चप्पे पर निगाह
प्रयागराज। परीक्षा की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान एक-एक हरकत पर निगाहें रहेंगी। आयोग के सचिव अशोक कुमार ने निर्देश जारी किए हैं कि परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों के आपस में बातचीत करने, अपनी सीट पर दस मिनट से अधिक समय तक न रहने या एक से अधिक बार पीछे मुड़कर देखने पर अलर्ट जारी होगा।
लखनऊ, विशेष संवाददाता । मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को शीर्ष प्राथमिकता पर सुचारु, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से आयोजित कराने के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी पूरी परीक्षा प्रक्रिया और सभी आवश्यक व्यस्थाएं अपनी व्यक्तिगत निगरानी में सुनिश्चित कराएं।
मुख्य सचिव ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिए। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 27 जुलाई को पूरे प्रदेश में कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें - प्रधानाध्यापक सहित 24 शिक्षक मिले अनुपस्थित रोका वेतन
ये भी पढ़ें - केवल ऑनलाइन मानव संपदा के माध्यम से ही चयन/प्रोन्नत वेतनमान का आवेदन किया जाएगा