प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने 15 अन्य विद्यालयों को भी मान्यता प्रदान कर दी है। इनमें प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के 13 व मेरठ व बरेली के एक-एक स्कूल शामिल हैं।
विशेष सचिव कृष्ण कुमार गुप्ता की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रयागराज जिले में श्रीमती कुसुमकली इंटर कॉलेज बेलवनिया कोरांव को इंटर मानविकी व विज्ञान वर्ग की नवीन मान्यता, हर्ष इंटरमीडिएट कॉलेज शुकुलपुर गिर्द कोट धनुपुर हंडिया को सीधे हाईस्कूल नवीन (कक्षा छह से दस) एवं इंटर वैज्ञानिक और अनंत स्मारक लाल इंटर कॉलेज बैजला जसरा को सीधे हाईस्कूल नवीन (कक्षा छह से दस) एवं इंटर वैज्ञानिक व मानविकी वर्ग की मान्यता दी गई है।
श्री एमपी यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरौली कटारी पट्टी प्रतापगढ़ को सीधे हाईस्कूल नवीन, शिव मंगल इंटर कॉलेज रामपुर दाबी संग्रामगढ़ को इंटर विज्ञान वर्ग और श्याम नारायण एकेडमी रामनगर भोजपुर प्रतापगढ़ को हाईस्कूल नवीन एवं इंटर विज्ञान वर्ग नवीन और की मान्यता मिली है। ब्यूरो