हमीरपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए शनिवार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने एक माह के अंदर निस्तारण न किए जाने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी। संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चंदेल, मंत्री अनुराग यादव ने बताया कि अत्यधिक गर्मी व उमस को देखते हुए विद्यालय का समय सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 किया जाना चाहिए। बच्चे गर्मी व उमस के चलते उल्टी, दस्त व संक्रामक बीमारियों से पीड़ित हो रहे है। वहीं, जिन शिक्षकों की अस्थाई वेतन वृद्धि रोकी गई उसे तुरंत बहाल किया जाए। इसके अलावा लंबित एरियर भुगतान कराने समेत अन्य मांगे रखी। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष कुरारा रघुराज कुटार, प्रदीप कुशवाहा, पुष्पेंद्र तिवारी मौजूद रहे।