प्रयागराज राजकीय माध्यमिक
विद्यालय में सहायक अध्यापक (एलटी) के 7466 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन सात साल बाद आया है। विलंब से भर्ती आने के कारण तैयारी किए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी निर्धारित अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष से ज्यादा हो जाने के कारण आवेदन प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं। ऐसे में आयु में पांच वर्ष छूट देकर ओवरएज अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित किए जाने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के अध्यक्ष/सचिव को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधिमंडल के शीतला प्रसाद ओझा ने बताया कि ज्ञापन में जीआइसी एलटी के साथ ही संभावित प्रवक्ता भर्ती में भी आयुसीमा की छूट दिए जाने की मांग की गई है। एलटी भर्ती सात वर्ष बाद आने तथा प्रवक्ता भर्ती पांच वर्ष बाद आने की संभावना को देखते हुए आवेदन करने से बाहर हो रहे लाखों अभ्यर्थियों की मनःस्थिति बहुत प्रभावित हो गई है। ऐसे में मांग की गई है कि आयोग की ओर से शासन को उम्र सीमा बढ़ाए जाने का प्रस्ताव भेजा जाए, ताकि सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम से पांच वर्ष की उम्र सीमा में छूट मिल सके।