03 August 2025

सरकार विलय को रद्द करे: संजय

 लखनऊ,। आप के राज्य सभा सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने शनिवार को प्राइमरी स्कूलों के विलय के खिलाफ धरना प्रदर्शन में सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आप प्राइमरी स्कूलों को लेकर सड़क से संसद तक और संसद से सुप्रीम कोर्ट तक लडाई लड़ेगी। सरकार स्कूल विलय के आदेश को वापस ले। प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, अभिभावकों और नागरिकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।



'बच्चों का स्कूल वापस दो वापस दो'..'फोन लगाओ स्कूल बचाओ' और 'मधुशाला नहीं स्कूल चाहिए' आदि जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लेकर कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। बारिश में भी कार्यकर्ता डट रहे।आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार स्कूलों का विलय कर गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित कर रही है।