*आज dbt एप में आ रही कई समस्याओं का समाधान*
1️⃣ सबसे पहली बात अगर बच्चे के आधार में कैसे भी नाम, पिता का नाम , जन्मतिथि, जेंडर आदि लिखा हुआ है,
तो हूबहू वही डीबीटी एप पर भी फीड करना है,
2️⃣ बच्चे के आधार में नाम के आगे अगर C/O लिखा है, तो relation में पिता select करें,
अगर S/O लिखा है तो relation में पुत्र select करें,
अगर D/O लिखा है तो relation में पुत्री select करें।
3️⃣ DBT एप पर माता -पिता में से उन्हीं का आधार का सत्यापन करें जिनकी details (name spelling) बच्चे के आधार की जानकारी में मेल अवश्य खाती हों और उनका खाते में आधार से लेन देन हो रहा हो,
खाते में name की spelling आधार से मेल खा रही हो,
4️⃣ एक नई समस्या आ रही है,
Prerna portal पर बाईं तरफ एक ऑप्शन दिखेगा
*School Wise Suspected Guardian Report*
यहां वे बच्चे दिखेंगे जिनके 2 से ज्यादा सगे भाई- बहन स्कूल में नामांकित हैं,
जिसमें आपको ऐसे बच्चों को accept या reject करना है,
Prerna portal पर बाईं तरफ नीचे एक और ऑप्शन दिखेगा *Student Suspected By Age Analytics*
इसमें वे नाम दिखेंगे जिनकी या तो उम्र class criteria से कम या ज्यादा होगी,
उनको भी आपको verify करना है,
अंत में सिर्फ इतना याद रखिएगा कि dbt एप पर बच्चे की सिर्फ आपको वही जानकारी एकदम copy & paste करनी है, जो उसके आधार में लिखी है,
अन्यथा न तो उसका आधार verified होगा और न ही माता -पिता का आधार वेरिफाई होगा,
और उसके पैसे नहीं आयेंगे तो विवाद की स्थिति बनेगी,
हां आप सभी आखिर में एक कार्य अवश्य करें, prerna portal से बाईं तरफ ऊपर के option से Direct Beneficiary Transfer पर क्लिक करके excel या pdf में नामांकित सभी बच्चों की जानकारी कर लें ,
देख लें कुछ के आगे batch बनने की की प्रक्रिया में लिखा होगा मतलब उनके पैसे आने वाले हैं,
दूसरा not seeded में उनके खाते को आधार से link करने को कहें.
धन्यवाद,
*आपका साथी सचिन भारद्वाज*