03 August 2025

छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक की सेवा समाप्त

 


पडरौना। मल्लूडीह क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात मईनुद्दीन अंसारी की सेवा समाप्त कर दी गई है। कॉलेज में एक छात्रा के साथ शिक्षक ने दुष्कर्म किया था। इसका वीडियो वायरल होने पर उसे बीते आठ अप्रैल को ही निलंबित कर दिया गया था। कॉलेज में छात्र और अभिभावकों के हंगामा करने पर पहुंची कसया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।



इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात मईनुद्दीन अंसारी कॉलेज के स्काउट कक्ष में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था। उसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। इसकी जानकारी होने पर अभिभावक और छात्रों ने बीते आठ अप्रैल को कॉलेज परिसर में हंगामा कर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर आई पुलिस आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 



उधर मामले को गंभीरता से लेते हुए आठ अप्रैल को ही प्रबंधक ने आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके बाद 11 अप्रैल को कॉलेज के प्रबंध संचालक ने इस पूरे मामले की जांच के लिए तत्कालीन कार्यवाहक प्रधानाचार्य और दो सहायक अध्यापक समेत तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर एक माह में संस्तुति सहित जांच आख्या उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए। संयुक्त जांच समिति ने दो जुलाई को अपनी जांच आख्या प्रबंध संचालक को उपलब्ध कराई, जिसमें जांच समिति ने बताया कि पीड़िता संस्था की अध्ययनरत छात्रा है। 

एक शिक्षक का इस तरह का कृत्य किया जाना न सिर्फ विद्यालय के लिए बल्कि संपूर्ण समाज के लिए घृणित कार्य है। इसको देखते हुए समिति ने दोषी शिक्षक को पुनः शिक्षक के रूप में कार्य करने के लिए अनुचित ठहराया था। समिति ने आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कठोर विधिक और विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा की थी। जांच समिति से मिली आख्या के क्रम में कॉलेज प्रबंध समिति ने 12 जुलाई को तैनात सहायक अध्यापक मईनुद्दीन अंसारी का सेवा मुक्त करने के लिए संस्तुति की।