03 August 2025

परीक्षाओं पर निर्णय के बाद नई टीजीटी-पीजीटी भर्ती की तैयारी

 

प्रयागराज। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) की पुरानी भर्ती परीक्षा पर निर्णय लेने के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अब नई भर्ती की तैयारी कर रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पांच अगस्त के बाद आयोग को टीजीटी-पीजीटी के पदों पर नई भर्ती के लिए रिक्त पदों का विवरण भेजेगा। आयोग सितंबर में नई भर्ती का विज्ञापन जारी कर सकता है।


वर्ष-2022 में विज्ञापित टीजीटी-पीजीटी के 4,163 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा इस साल के अंत तक कराई जाएगी। आयोग इन भर्ती परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर चुका है।


इस बीच आयोग पर नई भर्ती शुरू करने का भी काफी दबाव है। अब तक ई-अधियाचन के प्रारूप को लेकर फंसे पेंच को भी फाइनल कर लिया गया है। आयोग को अब नई भर्ती के लिए ई-अधियाचन मिलने का इंतजार है।


वहीं, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) को पत्र जारी कर पांच अगस्त तक रिक्त पदों का विवरण मांगा है। इस विवरण में 31 मार्च 2026 तक की संभावित रिक्तियों को भी शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं।


पदों का विवरण संस्थावार, विषयवार एवं आरक्षणवार मांगा गया है। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जिन पदों के विवाद से संबंधित कोई मामला न्यायालय में लंबित हो, उन पदों को विवरण में शामिल न किया जाए।


अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी-पीजीटी के तकरीबन 30 हजार पद खाली है, लेकिन कितने पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी होगा, यह निदेशालय की ओर से आयोग को रिक्त पदों का अधियाचन भेजने के बाद ही स्पष्ट होगा।


अटल आवासीय विद्यालयों की तैयार हो रही नियमावली

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को अटल आवासीय विद्यालयों में भी शिक्षक भर्ती करनी है। अभी नियमावली तैयार की जा रही है। नियमावली तैयार होने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।

वहीं, परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों के आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद बेसिक शिक्षा निदेशालय आयोग को नई भर्ती के लिए अधियाचन भेजेगा।