03 August 2025

पेंशन बहाली को उपवास की तैयारी


लखनऊ। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पूर्व में तय कार्यक्रम के मुताबिक अब पांच सितंबर शिक्षक दिवस के मौके पर उपवास की तैयारी शुरू हो गई है। इस दिन शिक्षक और कर्मचारी ओपीएस बहाली को लेकर सामूहिक उपवास रखेंगे। इस संबंध में अटेवा और नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।



इसके पहले अटेवा से जागरूकता, सदस्यता और सहयोग अभियान की शुरुआत होगी। मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम करने को जल्द बैठक बुलाई जाएगी।