लखनऊ। राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के तहत प्रदेश के चयनित शिक्षकों के साक्षात्कार चार अगस्त को होंगे।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली राज्य समिति साक्षात्कार लेगी। इसके लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए 45 शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है। संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक गणेश कुमार ने संबंधित जिलों के बीएसए को पत्र भेजकर कहा है कि जिला चयन समिति की ओर से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के प्रस्तुतीकरण व साक्षात्कार के लिए चार अगस्त को सुबह 10 बजे माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ कार्यालय में उपस्थित होने के लिए सूचित करें।