25 August 2025

हरतालिका तीज का अवकाश (महिलाओं का विशेष अवकाश) के कारण जनपद में 26 अगस्त की परीक्षा अब 30 अगस्त को

 

हरतालिका तीज का अवकाश (महिलाओं का विशेष अवकाश) के कारण जनपद  में 26 अगस्त की परीक्षा अब 30 अगस्त को


विषयः


उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रथम सत्रीय परीक्षा का आयोजन कराये जाने के सम्वन्ध में।


उपर्युक्त विषयक शिक्षा निदेशक (बेसिक) उ.प्र., लखनऊ के पत्रॉकः शि.नि. (वे.)/नियोजन/28215-310/2025-26 दिनाँक 17 अगस्त 2025 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में दिनांक 25 अगस्त 2025 से 30 अगस्त 2025 तक प्रथम सत्रीय परीक्षा कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।


उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्रॉक/बे०शि०प०/15520-693 दिनांक 26.12.2024 को निर्गत अवकाश तालिका में दिनांक 26.08.2025 को हरतालिका तीज का अवकाश (महिलाओं का विशेष अवकाश) होने के कारण उक्त दिनॉक की परीक्षा का आयोजन दिनाँक 30.08.2025 को प्रस्तावित किया गया है। शेष दिशा-निर्देश यथावत् रहेंगे।


अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार कार्यवाही कराना सुनिश्चत करें।