25 August 2025

मदरसे में पढ़ने गई किशोरी से मौलाना ने किया रेप



सीतापुर। मदरसे में पढ़ाई के समय 14 वर्षीय किशोरी से मौलाना एक साल तक दुराचार करता रहा। तालीम छोड़ने के बाद मौलाना ने निकाह से इनकार कर दिया। पीड़िता के पिता ने बताया कि इलाके के एक मदरसे में मौलाना अकमल देने का कार्य करते है। वह मदरसे में उनकी बेटी के साथ दुराचार करते रहे। बाद में मौलाना ने किशोरी से निकाह करने से इनकार कर दिया।