डीएम ने बनत स्थित परिषदीय तीन विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
शामली। डीएम अरविंद कुमार चौहान ने कस्बा बनत स्थित परिषदीय तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय बनत में बच्चों के बैठने के लिए बेंच न होने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक और बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बनत में गणित विषय के शिक्षक और खंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए।
डीएम शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बनत का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय भवन, रसोई, कंप्यूटर लैब, डारमेट्री और कक्षाओं का भी निरीक्षण किया। विद्यालय में 99 छात्राओं के स्थान पर 73 छात्राएं मिलीं। खेल मैदान, भोजन मेस, रसोई कक्ष, पानी, छात्रावास, शौचालय आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कक्षा छह में बच्चों का होमवर्क देखा और पढ़ाई से संबंधित जानकारी ली। कक्षा आठ की छात्रा को अंग्रेजी विषय का ज्ञान न होने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शैक्षिक स्तर सुधारने के निर्देश दिए।