25 August 2025

बिना समय सारिणी और प्रश्नपत्र के सत्र परीक्षाएं आज से

प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों में सोमवार से सत्र परीक्षाएं आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, रविवार शाम तक इन परीक्षाओं की समय सारिणी प्राप्त नहीं हो सकी, जिससे शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि वे कब और किस विषय की परीक्षा लेंगे।

प्रश्नपत्र के संबंध में भी कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। पहले यह परीक्षा 18 अगस्त से आयोजित की जानी थी। शिक्षा निदेशक (बेसिक) द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया था कि परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में अनिवार्य रूप से सत्रीय परीक्षा

कराई जाएगी। यह परीक्षा कक्षावार मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार होगी। शिक्षकों को पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न तैयार करने और विद्यालय स्तर पर परीक्षा का आयोजन कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। मूल्यांकन कार्य कक्षा अध्यापक और विषय अध्यापक करेंगे। सत्रीय परीक्षा एवं मूल्यांकन से संबंधित अभिलेख विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखने होंगे। परीक्षा पर होने वाले व्यय का वहन विद्यालय में

उपलब्ध कंपोजिट ग्रांट से किया जाएगा। सत्रीय परीक्षा के सफल क्रियान्वयन का उत्तरदायित्व प्रधानाध्यापक, शिक्षक और विकासखंड में खंड शिक्षा अधिकारी का होगा। परीक्षा के बाद अभिभावकों को आमंत्रित कर बच्चों की प्रगति साझा करने का निर्देश भी दिया गया है। सत्र परीक्षा को देखते हुए विभिन्न विकासखंडों में चल रहे शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं, जबकि प्रधानाध्यापकों की बैठक पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। बीएसए देवव्रत सिंह ने भी परीक्षा की विषय और समय सारिणी के संबंध में अनभिज्ञता जताई है।