विद्यालय सरप्लस
बच्चे सरप्लस
हेड सरप्लस
सहायक सरप्लस
रसोईया सरप्लस
इस सरकार में तो पूरे शिक्षा विभाग को ही सरप्लस बना दिया गया है—
केवल अधिकारी ही बचे हुए हैं। जबकि सच्चाई यह है कि महानिदेशक का पद ही असल में सरप्लस है।
आज की कड़वी हक़ीक़त यह है कि
👉 शिक्षक संगठन मर चुके हैं,
👉 अधिकतर शिक्षक भी चुप्पी साध चुके हैं।
सिर्फ़ मुट्ठीभर जागरूक शिक्षक ही हैं जो किसी तरह शिक्षकों की अस्मिता, वर्चस्व और अस्तित्व बचाने के लिए लड़ रहे हैं।
इसीलिए वे आज सरकार और तमाम संगठनों की आँख की किरकिरी बन गए हैं।
#rana