25 August 2025

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए निःशुल्क डिप्लोमा कोर्स

 

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं को उच्च शिक्षा से जोड़कर स्वावलंबी बनाने का बीड़ा उठाया है। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने रविवार को बताया कि विश्वविद्यालय ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए 'बाल विकास एवं पोषण' विषय में निःशुल्क डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है। प्रदेश में लगभग 1 लाख 89 हजार आंगनबाड़ी



केंद्र हैं और वहां कार्य करने वाली महिलाओं को इस कोर्स से जोड़ने की योजना है। इसके लिए विश्वविद्यालय ने माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश से एमओयू किया है, जिससे इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्राओं के आंकड़े प्राप्त कर उन्हें उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित किया जा सके। कुलपति ने प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और महिलाओं से आह्वान किया कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं