प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती और एसआई भर्ती में पांच साल आयु सीमा में छूट की मांग को लेकर छात्रों ने रविवार को आजाद पार्क में बैठक की। छात्रों का तर्क है कि 2018 के सात साल बाद एलटी ग्रेड भर्ती आई है। इस दौरान लाखों मेधावी छात्र ओवरएज होने के कारण बाहर हो गए। एसआई भर्ती में भी तीन की बजाय आयु सीमा में पांच साल की छूट देना न्यायसंगत है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप पटेल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि छात्रों की पीड़ा को समझते हुए आयु सीमा में छूट दी जाए।