06 August 2025

आज पश्चिमी तराई में भारी बारिश, कल से कमजोर होगा मानसून

 



बिजनौर में सर्वाधिक 248 मिमी दर्ज हुई बारिश


लखनऊ। पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार मानसूनी बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। इससे प्रयागराज व वाराणसी समेत करीब 20 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। कई इलाकों में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। मंगलवार को बिजनौर में सर्वाधिक 248 मिमी बारिश दर्ज की गई। बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बरेली, पीलीभीत में भी अच्छी बारिश हुई।


मौसम विभाग ने बुधवार को पश्चिमी तराई के बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पिछले दिनों सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ गया है। इससे प्रदेश में बृहस्पतिवार से बारिश कमजोर पड़ेगी। हालांकि, छिटपुट बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा