प्रतापगढ़ : बेसिक शिक्षा विभाग में नए
वित्त एवं लेखाधिकारी नरेंद्र कुमार ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। यहां के वित्त एवं लेखाधिकारी रहे रमेश नरेंद्र कुमार सिंह के तबादले के बाद जिला पंचायत के वित्त एवं लेखाधिकारी विजय कृष्ण के पास बेसिक शिक्षा का भी प्रभार दिया गया था। मंगलवार को उन्होंने बेसिक शिक्षा के नए वित्त एवं लेखाधिकारी नरेंद्र कुमार को प्रभार सौंप दिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बीएसए भूपेंद्र सिंह से मुलाकात की।