06 August 2025

स्कूल में शिक्षकों को पीटकर स्कूल से निकाला, अभिभावकों ने पुलिस से की शिकायत, जांच जारी


बाराबंकी के टिकैतनगर क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल से दो छात्राओं को पिटाई के बाद जबरन टीसी (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) देकर बाहर कर देने का मामला सामने आया है।



बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के टिकैतनगर क्षेत्र

में एक सरकारी स्कूल से दो छात्राओं को पिटाई के बाद जबरन टीसी (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) देकर बाहर कर देने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर छात्राओं की माताओं ने प्रधानाचार्य और एक शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।




घटना ग्राम नागापुर मजरे हड़ाहा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की है। इसी गांव की छात्राएं प्रतिज्ञा गुप्ता (14) और यामिनी (13) विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ती हैं। आरोप है कि 25 जुलाई को शिक्षक रामयश गौतम कक्षा में मौजूद नहीं थे, ऐसे में दोनों छात्राएं किसी अन्य अध्यापक से पढ़ाई से संबंधित सवाल पूछने चली गईं। कुछ समय बाद कक्षा में पहुंचे रामयश गौतम ने छात्राओं से कॉपी मांगी और उनसे सवाल किया कि वे दूसरे अध्यापक के पास क्यों गईं। जब छात्राओं ने कारण बताया तो वह गुस्से में आकर प्रतिज्ञा के पेट पर क्रिकेट बैट से और यामिनी की पीठ पर प्रहार कर बैठे।




शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

जानकारी के मुताबिक, अगले दिन जब छात्राओं की माताएं स्कूल पहुंचीं और प्रधानाचार्य सुमन यादव से शिकायत की, तो उन्होंने शिकायत को नजरअंदाज करते हुए अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद, प्रधानाचार्य ने दोनों छात्राओं को कई थप्पड़ मारे और टीसी थमा दी, यानी स्कूल से निकाल दिया। छात्राओं की माताओं ने टिकैतनगर थाने में शिकायत दी है और प्रधानाचार्य व शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है




महिलाओं की ओर से अलग-अलग शिकायतें..




थाना प्रभारी रत्नेश पांडेय ने बताया कि "दोनों महिलाओं की ओर से अलग-अलग शिकायतें मिली हैं। मामले की जांच के लिए विद्यालय में पुलिस टीम भेजी गई है। सभी पक्षों से बयान लेकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।" वहीं, प्रधानाचार्य सुमन यादव का कहना है कि "छात्राओं को टीसी अभिभावकों के कहने पर ही दी गई है। आरोप निराधार हैं।"