रायबरेली। फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्ति पाने वाले एक शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। यह नियुक्ति 2015 में हुई थी। प्रतापगढ़ जिले में एक मामले की जांच के दौरान 2023 में इस जिले का प्रकरण भी सामने आया था। प्रमाणपत्र के फर्जी होने की पुष्टि होने के बाद बीएसए ने शिक्षक को बर्खास्त करने के साथ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश भी दिए हैं।