06 August 2025

परिषदीय स्कूल के पांच बच्चे बनेंगे जिम्नास्ट



लखीमपुरः ग्यारह बरस की सरिता के चेहरे पर उत्सुकता, मन में उत्कंठा के साथ ही एक नए मंच पर अपनी प्रतिभा निखारने की ललक है तो पिता प्रदीप प्रसन्नता के आंसू छिपाने में विफल रहते हैं। अकेले सरिता ही नहीं साहिबा, अंकिता, पूजा और अनमोल... ये वो पांच प्रतिभाएं हैं, जिन्हें अपना कौशल निखारने का एक नया मंच मिला है। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले मनरेगा श्रमिकों के पांच बच्चों ने कभी नहीं सोचा था कि टीवी पर जिम्नास्टिक देखकर जो कलाबाजियां वे स्कूल की मेज पर करते हैं, वही उनके सपनों को पूरा करने का माध्यम बनेंगी। अब इन बच्चों उनका प्रवेश गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज में कक्षा छह में हो गया है, जहां उनकी प्रतिभा प्रशिक्षक तराशेंगे।


खंजननगर परिषदीय स्कूल के इन बच्चों का चयन यूपी स्पोटर्स

कालेज सोसायटी ने ट्रायल के जरिये किया। बच्चों को यहां तक पहुंचाने में खंजननगर प्राथमिक विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सलीम अहमद की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने स्कूल में ही रस्सी मेज बांधकर जिम्नास्टिक सीखने की सुविधा प्रदान की। चयनित बच्चों में चार लड़कियां सरिता, पूजा, साहिबा, अंकिता पाल और एक लड़का अनमोल

शामिल हैं। इनमें से दो बच्चे सरिता और पूजा नौ जुलाई को गोरखपुर चले गए, जबकि शेष तीन बच्चे जल्द रवाना होंगे।


जिला मुख्यालय से 55 किमी दूर मितौली ब्लाक के खंजनपुर के मजरा छेदीपुर में जश्न का माहौल है। लखनऊ के गुरुगोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज में 25 से 27 अप्रैल तक हुए ट्रायल में इन बच्चों ने प्रतिभा का लोहा मनवाया।