मऊ। समाजवादी छात्र सभा की तरफ से नगर के निजामुद्दीनपुरा में सरकारी स्कूल में सोमवार को पीडीए पाठशाला का आयोजन किया गया था।
इस मामले में नगर शिक्षा अधिकारी ने संगठन के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार भारती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज मुकदमे के अनुसार, समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार भारती की अध्यक्षता में नगर के निजामुद्दीनपुरा में पीडीए पाठशाला का आयोजन किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार भारती की ओर से विद्यालय बंद करने की अफवाह फैलाई गई। विद्यालय परिसर के आसपास राजनीतिक गतिविधि संचालित की गई