लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के संगठन टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने गंभीर बीमारी से प्रभावितों की मदद के लिए जीवन दान योजना शुरू की है।
इसके तहत दस अगस्त तक फंड जुटाकर 11 अगस्त को जरूरतमंद शिक्षकों को मदद की जाएगी। अभी पांच लाख से इसकी शुरुआत की जा रही है। आगे इसे और बढ़ाया जाएगा।
टीएससीटी के संस्थापक अध्यक्ष विवेकानंद आर्य ने बताया कि गंभीर बीमारी के लिए जीवन दान योजना मंगलवार पांच अगस्त से शुरू की गई है। इसमें सदस्य 10 अगस्त तक 200 रुपये का सहयोग करेंगे। इससे एकत्र कार्पस फंड का उपयोग सदस्य शिक्षकों की गंभीर बीमारी में सहयोग के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें सहयोग पाने के लिए 18 महीने का सदस्य
होना अनिवार्य है। यह शिक्षामित्र और अनुदेशक के लिए 17 महीने है। इलाज का खर्च 2 लाख से ऊपर होने पर ही मदद की जाएगी। अस्पताल में भर्ती होने के दौरान आने वाला खर्च ही मान्य होगा। शुरुआत में अधिकतम 5 लाख की मदद की जाएगी।
विवेकानंद ने बताया कि एक व्यक्ति को दो साल में एक बार ही मदद की जाएगी। आवेदन से 3 माह पूर्व व्यवस्था शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त इस योजना का लाभ लेने के लिए पूर्व में बीमारी के लिए की गई अपील में 90 फीसदी अवसरों पर सहयोग करना भी आवश्यक होगा