06 August 2025

ट्रक से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, शिक्षक घायल

 


बेडकरनगर। सम्मनपुर के सुल्तानगढ़ पुल के निकट ट्रक ने मंगलवार शाम बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सुनील और जयसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहां चिकित्सकों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनके साथी शिक्षक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ट्रक चालक को वाहन समेत कब्जे में ले लिया है।



अमरतल निवासी निवासी सुनील (35) सिकरोहर के शांतिनगर चौराहे पर निजी क्लिनिक संचालित करते थे। मंगलवार को घर में बैठे थे। इसी दौरान प्राथमिक विद्यालय पुंथर में अध्यापक के पद पर तैनात गांव निवासी जय सिंह (50) उनके घर पहुंचे। इसके बाद दोपहर एक बजे दोनों एक बाइक पर सवार होकर बरियावन गए। बाइक सुनील चले रहे थे। दोपहर दो बजे के करीब दोनों बरियावन पट्टी मार्ग के रास्ते घर लौटते समय सुल्तानगढ़ पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। 


वहीं जय सिंह के सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक की बड़ी बेटी सिंधू गौतम (12) नवजोत इंटर कॉलेज हजपुरा और बेटा अनमोल नालंदा चिंड्रेन एकेडमी का छात्र है। पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी मोनिका देवी अचेत हो गईं। जवान बेटे की अचानक मौत से वृद्ध पिता हरिलाल रो-रोकर बेहाल हैं। थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि ट्रक व चालक को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।